हैदराबाद , अक्टूबर 17 -- तेलंगाना की पंचायत राज, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री दानसारी अनसूया सीतक्का ने शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता हरीश राव के दावे खंडन करते हुए राज्य मंत्रिमंडल में झगड़े से इनकार किया।
अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने माता-पिता की कसम खाकर कहा कि मंत्रिमंडल बैठक में कोई असहमति या टकराव नहीं हुआ था तथा चर्चा केवल एजेंडा एवं जन कल्याण के मुद्दों तक ही सीमित रही थी।
मंत्री सीतक्का ने कहा कि श्री राव ने झूठ फैलाकर खुद को नीचा साबित किया है और सवाल किया कि क्या वह अपने दावों को प्रमाणित कर सकते हैं।
उन्होंने इब्राहिमपटनम एवं सिद्दीपेट में हुई पिछली घटनाओं का हवाला देते हुए राज्य में बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बीआरएस की आलोचना की और श्री राव पर वर्तमान सरकार को बदनाम करने की कोशिश करने और झूठ एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
उन्होंने रेवंत रेड्डी सरकार की तुलना पूर्ववर्ती बीआरएस सरकार से करते हुए कहा कि रेवंत सरकार में मंत्रियों को कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों पर खुलेआम चर्चा करने की स्वतंत्रता है जबकि पिछली बीआरएस सरकार में कैबिनेट बैठकें केवल औपचारिकता के लिए होती थी और मंत्रियों को स्वायत्तता प्राप्त नहीं थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित