पटना, नवंबर 26 -- घु जल संसाधन विभाग के मंत्री डॉ. संतोष कुमार 'सुमन' ने बुधवार को नये मंत्रिमंडल के गठन के बाद अपना पदभार ग्रहण किया।

मंत्री डॉ. सुमन ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि "किसान हमारे अन्नदाता हैं और प्रत्येक किसान तक समय पर सिंचाई का पानी पहुँचाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।" उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सिंचाई जल की उपलब्धता नहीं है और खेत बंजर पड़े हैं, वहाँ वर्षा जल को जलाशयों में संचित कर आहर-पईन प्रणाली के माध्यम से खेतों तक पहुँचाने का कार्य को तेज गति से किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित