अम्बिकापुर, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने अम्बिकापुर स्थित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित 'छात्रों की बात, जनप्रतिनिधि के साथ' कार्यक्रम में मेडिकल छात्रों के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान छात्रों ने महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की कमी से जुड़ी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।
छात्रों ने कॉलेज परिसर में शेड निर्माण, बेहतर अध्ययन संसाधनों और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मंत्री अग्रवाल ने छात्रों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा छात्र समाज के स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं और उनकी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कार्यक्रम के तुरंत बाद मंत्री ने कॉलेज के डीन और अन्य अधिकारियों के साथ परिसर का स्थल निरीक्षण किया और शेड निर्माण समेत अन्य मांगों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित