नागपुर , दिसंबर 11 -- कांग्रेस नेता नाना पटोले ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रदेश के कई मंत्री रवि भवन में सरकार द्वारा दिए गये आवास को छोड़कर महंगे फाइव-स्टार होटलों में रुक रहे हैं।
श्री पटोले ने विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि उनके पास उन होटलों की जानकारी है जहां मंत्री कथित तौर पर रुक रहे हैं और जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग कर रहे है।
उन्होंने मंत्रियों पर इस प्रक्रिया में कमीशन लेने का भी आरोप लगाया। श्री पटोले ने हाल ही में तेंदुए-बकरी की घटना पर टिप्पणी करते हुए सरकार के रुख की आलोचना की और कहा कि यह कहना "बेतुका" है कि एक बकरी तेंदुए को रोक सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित