भोपाल , दिसंबर 05 -- मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज विधानसभा में कहा कि नगरों में बनने वाले ऑडिटोरियम के मेंटेनेंस के खर्च बहुत होते हैं और छोटे स्तर के स्थानीय निकायों को उनका खर्च उठाने में परेशानियां आ सकती हैं।

श्री विजयवर्गीय प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीक की अपने क्षेत्र में ऑडिटोरियम की मांग से जुड़े प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम का खर्च बहुत होता है और छोटी जगहों पर उनका संचालन मुश्किल हो सकता है।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि इंदौर विकास प्राधिकरण ने इंदौर में एक ऑडिटोरियम बनाया है, लेकिन इंदौर नगरनिगम को उसका मेंटेनेंस करना कठिन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रश्नकर्ता विधायक के क्षेत्र में गीताभवन बनाया जा सकता है, जिसके एक हिस्से में दुकानें निकाल कर उसका खर्च आसानी से निकाला जा सकता है।

एक अन्य सवाल के जवाब में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक प्रभाव के चलते नगरीय निकायों में प्रतिनियुक्ति पर आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में ऐसे लोग जो प्रतिनियुक्ति पर आए हैं और विभाग को उनकी आवश्यकता नहीं है, ऐसे लोगों को उनके मूल विभाग में वापस भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित