अमरकंटक , दिसंबर 15 -- मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की पुत्री सुश्री प्रतिज्ञा सिंह पटेल ने आज सोमवार से अमरकंटक स्थित मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर 1330 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर परिवारजन भी उनके साथ उपस्थित रहे।
सुश्री प्रतिज्ञा सिंह पटेल की नर्मदा परिक्रमा अपने आप में विशिष्ट और रचनात्मक मानी जा रही है। वे लगभग दो वर्षों में इस परिक्रमा को पूर्ण करेंगी। यात्रा के दौरान वे नर्मदा नदी के दोनों तटों के प्राकृतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृश्यों को चित्रों के माध्यम से संजोएंगी।
इस नर्मदा परिक्रमा के अंतर्गत अमरकंटक से लेकर मां नर्मदा के अरब सागर में संगम तक की पूरी यात्रा को चित्रांकन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। 1330 किलोमीटर की यात्रा के हर 150 किलोमीटर के दृश्य को एक किलोमीटर लंबी पेंटिंग में उकेरा जाएगा। अमरकंटक और ओंकारेश्वर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के लिए डेढ़ से दो किलोमीटर तक की विशेष पेंटिंग तैयार की जाएगी। इस प्रकार पूरी नर्मदा परिक्रमा को लगभग सात किलोमीटर लंबी पेंटिंग के रूप में प्रस्तुत करने की योजना है।
इस यात्रा में सुश्री प्रतिज्ञा की मामी भी उनके साथ रहेंगी। चित्रांकन से संबंधित सामग्री और आवश्यक उपकरणों के परिवहन के लिए एक विशेष रूप से तैयार मिनी ट्रक का उपयोग किया जा रहा है।
सुश्री प्रतिज्ञा सिंह पटेल ने बताया कि नर्मदा तट के जिन क्षेत्रों में पहुंचना कठिन होगा, वहां ड्रोन के माध्यम से वीडियो और फोटोग्राफी कराई जाएगी, जिसके आधार पर चित्र तैयार किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पेंटिंग में एक्रेलिक या सिंथेटिक रंगों के बजाय पत्थरों, गोंद और अन्य प्राकृतिक संसाधनों से बने पर्यावरण-अनुकूल रंगों का उपयोग किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित