रायसेन , नवंबर 21 -- रायसेन जिले में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के काफिले में शामिल एक फॉलो वाहन को रेत से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। मंत्री जी गाडरवारा से एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी साईंखेड़ा के पास तुमड़ा तिराहे पर देर रात यह हादसा हुआ।

घटना उस समय हुई जब सड़क किनारे खड़ा डंपर चालक अचानक वाहन को घुमाते हुए मुख्य मार्ग पर ले आया। पीछे आ रहा काफिले का फॉलो वाहन अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गया। हादसे में वाहन सवार कर्मचारियों को हल्की चोटें आईं और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

सूचना मिलते ही मंत्री पटेल ने काफिला रुकवाया और मौके पर उतरकर स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल पूछा और करीब डेढ़ घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद रहे। मंत्री ने डंपर को पुलिस के सुपुर्द करते हुए तत्काल संबंधित थाने को जानकारी दी।

उन्होंने इस मामले की जानकारी कलेक्टर को भी दी तथा सड़क पर डंपर खड़े कराने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित