चंबा/शिमला , अक्टूबर 16 -- हिमाचल प्रदेश के राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने गुरुवार को बंद स्कूल के बाहर शिक्षकों के आने का इंतजार कर स्कूली बच्चों को स्कूल का ताला तोड़वा कर अंदर कराया। ये बच्चे चंबा जिले के एक बंद स्कूल के बाहर कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे थे क्योंकि शिक्षक समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे। मंत्री ने शिक्षकों की लापरवाही पर उप-मंडल मजिस्ट्रेट, पांगी को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।

दरअसल, बुधवार को सौर पंचायत से मिंधल के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री के काफिले को रोक लिया और शिकायत की कि मिडिल स्कूल ठंडल के कर्मचारी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं, जिससे बच्चों को खराब मौसम में बाहर इंतजार करना पड़ता है।

मंत्री तुरंत कार्रवाई करते हुए बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल पहुंचे और पाया कि लगभग 35 छात्र सुबह 10:30 बजे बिना किसी शिक्षक के खुले में खड़े थे। जब एक शिक्षक बाद में पहुंचा, तो उसके पास स्कूल खोलने की चाबी भी नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित