ग्वालियर , नवम्बर 29 -- मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण तथा उद्यानिकी विभाग के मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा की सुरक्षा में शुक्रवार देर शाम एक गंभीर चूक सामने आई। जानकारी के अनुसार मंत्री एसआईआर से जुड़े एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी माधोगंज थाना क्षेत्र स्थित सावरकर कॉलोनी में एक नशे में धुत युवक ने अचानक उनके वाहन पर पत्थर फेंक दिया।
अचानक हुए इस हमले में मंत्री के वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। मंत्री कुशवाहा ने स्वयं कहा कि यह स्पष्ट रूप से सुरक्षा में चूक का मामला है। पत्थर फेंकने वाले युवक ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी की।
गनीमत रही कि मंत्री कुशवाहा इस घटना में पूरी तरह सुरक्षित रहे। उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी एसएसपी ग्वालियर को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित