भोपाल , जनवरी 08 -- मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में आगामी 15 जनवरी 2026, गुरुवार को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक सुबह 11 बजे से मध्यप्रदेश मंत्रालय में आयोजित होगी।
कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के बिंदुओं पर किए गए कार्यों के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की जाएगी। मंत्रालय में आयोजित इस बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रदेशभर के कलेक्टर, कमिश्नर एवं पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित