रायपुर, अक्टूबर 01 -- राजधानी रायपुर के अटल नगर में स्थित मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभागीय कामकाज की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में विभागवार प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही पूंजीगत व्यय से जुड़ी योजनाओं को गति देने पर विशेष जोर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि बजट में प्रावधानित कार्यों को तय समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक दिसंबर से मंत्रालय में बायोमैट्रिक अटेंडेंस लागू करने की घोषणा भी की।
बैठक में मुख्य सचिव विकासशील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह समेत सभी विभागों के सचिव और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित