बारां , दिसम्बर 31 -- राजस्थान में राज्यों की मंडियों में शुमार बारां कृषि उपज मंडी में नयी सरसों ने दस्तक दे दी है, जो सीजन की पहली आवक है।
मंडी में बुधवार को नयी सरसों की नीलामी 6011 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से हुई। व्यापारियों ने बताया कि एक फर्म की आढ़त में पहाड़ी गांव के किसान द्वारा लाई गई सरसों की नीलामी मेसर्स गुलजारीलाल बालमुकन्द के नाम छूटी।
इससे पहले सरसों की ढेरी की नीलामी से पूर्व मुनीमों और व्यापारियों ने अगरबत्ती लगाकर प्रसाद वितरण किया। मंडी व्यापारियों ने बताया कि मकर संक्रांति से मंडी में सरसों की आवक बढ़ने लग जाएगी। इस दौरान करीब एक हजार कट्टे से अधिक सरसों की आवक शुरू हो जाएगी। हालांकि मंडी में पुरानी सरसों ऊपर में अधिकतम 6800 रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव से बिकी है।
उल्लेखनीय है कि रबी के इस सीजन में जिले में सरसों की आधी भी बुवाई नहीं हो पाई थी। यह सरसों जल्द बुवाई के कारण तैयार होकर मंडी पहुंची है। आने वाले दिनोें में सरसों की और अधिक आवक होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित