बीजापुर , अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ में बीजापुर के विधायक और कांग्रेस नेता विक्रम मंडावी ने बुधवार को राज्य सरकार से बस्तर संभाग में गौण खनिज रेत खदानों की ई-नीलामी प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। श्री मंडावी ने इस प्रक्रिया को पंचायतों के संवैधानिक अधिकारों का हनन बताया।

श्री मंडावी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बस्तर संभाग में ग्राम पंचायतों का प्राकृतिक संसाधनों पर अधिकार है, जो पांचवीं अनुसूची और पेसा अधिनियम, 1996 के अंतर्गत आता है। ई-नीलामी की यह प्रक्रिया पेसा कानून के प्रावधानों के सीधे विरुद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित