गोरखपुर, सितम्बर 25 -- गोरखपुर के मण्डलायुक्त अनिल ढ़ीगरा ने शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता एवं सीएम डैशबोर्ड से संबंधित समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि मण्डल मे चल रहे विकास कार्यों को सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करके यथाशीघ्र समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये।
मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार में गुरूवार को शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं सीएम डैशबोर्ड से संबंधित मण्डल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंख्त्री आईएस पोर्टल पर निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि पोर्टल पर निर्धारित किये गये समय सीमा के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण करायं।
उन्हांने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुये सोलर स्थापना के कार्य मंे तेजी लाने का निर्देश देते हुये कहा कि मण्डल के सभी जिलाधिकारी पीएम सूर्य घर योजना के कार्य मंे प्रगति के लिये स्वयं भी निगरानी करंे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्राप्त हो और कोई भी पात्र लाभार्थी इससे वंचित न रह पाये।
मण्डलायुक्त ने पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुये निर्देश कि सभी पेंशन योजनाओं मंे अभियान चलाकर अवशेष आवेदनों को निस्तारित किया जाये। उन्हांेेने फेमली आईडी के निर्माण के लिये प्रगति लाने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करते हुये संबंधित विभाग को प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम्य विकास विभागए ग्रामीण अभियंत्रण विभागए सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, समाज कल्याण विभागए पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग आदि विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुये कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसके बाद मण्डलायुक्त ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि गौ तस्करी, पास्को एक्ट में कड़ी कार्यवाही किया जाये। उन्होंने अभियोजन विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिया कि मुकदमांे में प्रभावी पैरवी करते हुये अपराधियांे को सजा दिया जाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित