उलानबटोर , दिसंबर 02 -- मंगोलिया के तोसोन्त्सेंगेल सोम में सोमवार रात का तापमान शून्य से 43 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। देश की मौसम निगरानी एजेंसी ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान और पर्यावरण निगरानी एजेंसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह आँकड़ा इस सर्दी में मंगोलिया का सबसे ठंडा तापमान है।
पिछले सप्ताहांत से देश के पश्चिमी और मध्य भागों में तेज़ हवाएँ और बर्फ़ीले तूफ़ान चल रहे हैं, जिससे तापमान में गिरावट आई है। एजेंसी ने कहा कि बुधवार तक कड़ाके की ठंड जारी रहने की उम्मीद है और जनता, खासकर खानाबदोश चरवाहों और वाहन चालकों से संभावित आपदाओं के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित