उलान बातोर , अक्टूबर 22 -- मंगोलिया में खसरे के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,532 हो गयी है। राष्ट्रीय संचारी रोग केंद्र (एनसीसीडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी ।

इस बीच इस संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 13,514 हो गयी है। इस समय इस रोग से पीड़ित सात लोग अस्पताल में हैं।

एनसीसीडी ने बताया कि अधिकांश संक्रमण के नये मामले स्कूली बच्चों में पाए गये हैं जिन्हें खसरे के टीके की केवल एक खुराक दी गयी थी। इसे देखते हुए माता-पिता को सलाह दी गयी है कि वे अपने बच्चों को खसरे के दोनों टीके लगवाकर इस संभावित गंभीर बीमारी से बचाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित