नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- मंगोलिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता और वर्ष 2028-29 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में भारत की उम्मीदवारी के लिए अपना समर्थन दोहराया है। भारत की यात्रा पर आये मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। श्री उखना ने इस दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी को लेकर अपना समर्थन दोहराया।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) पी कुमारन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंगोलिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता और वर्ष 2028-29 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में भारत की उम्मीदवारी के लिए अपना समर्थन दोहराया।

उल्लेखनीय है कि भारत लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र में सुधारों की वकालत करता रहा है। भारत ने कई अवसरों पर सुरक्षा परिषद में खुलकर अपनी दावेदारी भी की है। दुनिया के अनेक बड़े देशों ने भी अनेक बार जोरदार तरीके से भारत की उम्मीदवारी का समर्थन भी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित