हरिद्वार , नवम्बर 24 -- उत्तराखंड में मंगलौर के बिझौली क्षेत्र में गोकशी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने 140 किलो प्रतिबंधित मांस, गोकशी के उपकरण और दो जीवित बैल बरामद करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कुछ संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए, जबकि दो को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपितों के पास से कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका, तीन छुर्रियां, एक तराजू तथा दो जीवित बैल भी बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर कोतवाली मंगलौर ने उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
वहीं अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है। आरोपियों की पहचान इरफान पुत्र जिम्मू और मोहम्मद शहजाद उर्फ़ कल्लू पुत्र तहसीन, निवासी ग्राम विझौली, थाना मंगलौर के रूप मे हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित