उज्जैन , नवंबर 12 -- मध्यप्रदेश की प्राचीन नगरी उज्जैन में मंगल ग्रह की उत्पत्ति स्थल मंगलनाथ मंदिर में भात पूजा से दो माह में करीब 56 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई।
आधिकारिक जानकारी में बताया कि मंगलनाथ मंदिर को गत सितम्बर तथा अक्टूबर 2025 की अवधि में 55 लाख 97 हजार 106 रुपए की आय प्राप्त हुई।
श्री मंगलनाथ मंदिर समिति प्रशासक केके पाठक ने बताया कि मंदिर में मंगलदोष के निवारणार्थ सामान्य भात पूजन, नवग्रह शांति भात पूजन, पंचांग कर्म भात पूजन, तथा जप विधान सहित भातपूजन करवाई जाती है। पूजनों की 1678 मैन्युअल/कंप्यूटरीकृत शासकीय रसीदें काटी गई। इन रसीदों से मंदिर समिति को तीन लाख बासठ हजार एक सौ रुपए मात्र की आय प्राप्त हुई।
इसके अलावा जिन दर्शनार्थियों को समयाभाव अथवा फ्लाइट या ट्रेन अथवा बस से जाने की जल्दी रहती है, ऐसे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा की गई शीघ्र दर्शन पास की व्यवस्था के तहत 100 रुपए की शासकीय रसीद भी बनाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित