मुरैना , अक्टूबर 17 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक फर्जी डॉक्टर को अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई जौरा रोड स्थित एक मकान में की गई, जहां आरोपी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से गर्भवती महिला की जांच कर रहा था।
मुरैना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मेश उपाध्याय ने बताया कि ग्वालियर की पीएनडीटी समिति को सूचना मिली थी कि मुरैना के जौरा रोड पर एक व्यक्ति अवैध तरीके से भ्रूण लिंग परीक्षण का कारोबार चला रहा है।
सूचना के आधार पर ग्वालियर और मुरैना की संयुक्त स्वास्थ्य टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। टीम ने एक महिला को जाँच कराने के बहाने आरोपी के पास भेजा। जैसे ही आरोपी संजीव शर्मा ने अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच शुरू की, टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को कार्रवाई के लिए सिविल लाइंस थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित