तिरुवनंतपुरम , जनवरी 01 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीवी राजेश को तिरुवनंतपुरम नगर निगम के मेयर और जीएस आशा नाथ को डिप्टी मेयर के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह स्पष्ट जनादेश भ्रष्टाचार-मुक्त शासन और विकास के लिए दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने अपने बधाई संदेश में तिरुवनंतपुरम स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के नव निर्वाचित पार्षदों और कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि लोगों का जनादेश केंद्र की विकास पहलों और शहरी शासन पर भाजपा के ध्यान से आकार लिये गये 'विकसित तिरुवनंतपुरम' के विजन के लिए व्यापक समर्थन को दर्शाता है।
श्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम की समृद्ध सांस्कृतिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा को लोगों का समर्थन बहुत विनम्र करने वाला है।
उन्होंने कहा कि यह शहर लंबे समय से समाज सुधारकों, कलाकारों, विचारकों और सांस्कृतिक दिग्गजों का घर रहा है। उन्होंने कहा कि यह समर्थन विशेष महत्व रखता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजधानी में भाजपा की सफलता केरल के लोगों, विशेषकर युवाओं और महिलाओं के बीच एक नयी राजनीतिक दिशा की बढ़ती इच्छा का संकेत देती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित