अयोध्या , अक्टूबर 15 -- अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता व पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे 'पवन' द्वारा ऑडिट रिपाेर्ट के आधार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप को निराधार और पूर्वाग्रह से ग्रसित करार दिया है।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि ऑडिट आपत्तियों का समय से जवाब दिया जाएगा। विभाग सभी आपत्तियों का बिंदुवार जवाब तैयार कर रहा है। उनका निस्तारण होने के बाद यदि कोई भी खामी पाई गई तो दोषी अधिकारी दंडित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को अयोध्या का विकास रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि उनकी साफ-सुथरी छवि को दागदार बनाने की साजिश रची जा रही है।
त्रिपाठी ने कहा कि आडिट आपत्तियों के आधार पर आरोप लगाना अपरिपक्व होने का प्रतीक है। यह अयोध्या के विकास में अड़ंगा डालने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संस्कृति पर नगर निगम कायम है और उसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित