भोपाल , अक्टूबर 28 -- पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल स्थित सवारी डिब्बा पुर्ननिर्माण कारखाना (सडिपुका) ने वित्त वर्ष 2025-26 में अप्रैल से सितंबर तक 611 कोचों की मरम्मत का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है।

भोपाल रेल मंडल ने मंगलवार को बताया कि इस वर्ष सितंबर में सीआरडब्लूएस ने 111 कोचों की पीरियोडिक ओवर हॉलिंग (पीओएच) कर अपनी दक्षता का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की सतत निगरानी में भोपाल कारखाना प्रबंधन ने टीम भावना और सुनियोजित कार्ययोजना के साथ यह सफलता हासिल की है।

उन्होंने बताया कि पीओएच के दौरान कोचों की बॉडी और अंडरगियर की मरम्मत कर परिचालन में अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। ट्रॉली, बोगी के सभी महत्वपूर्ण पार्ट्स की मरम्मत होती है, जो सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। एयर ब्रेक सिस्टम, बफर एवं अन्य संरचनात्मक उपकरणों की मरम्मत की जाती है, जिससे यात्रियों को झटका-रहित और सुरक्षित यात्रा का अनुभव होता है। साथ ही व्हील और एक्सल का रखरखाव और मरम्मत कर परिचालन सुरक्षा को सुदृढ़ किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित