भोपाल , दिसंबर 18 -- यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री भार को कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने भोपाल रेल मंडल होकर तिरुपति-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है। यह स्पेशल ट्रेन मंडल के इटारसी, भोपाल और बीना होकर अपने गंतव्य तक जायेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि गाड़ी संख्या 07298 तिरूपति-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को तिरूपति से 08.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे इटारसी, 15.15 बजे भोपाल और 17.55 बजे बीना होते हुए तीसरे दिन 04.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित