भोपाल , दिसंबर 05 -- रेलवे प्रशासन द्वारा 01 जनवरी से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है, जिसमें भोपाल रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार 01 जनवरी से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन होगा। इससे मंडल में गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत भी होगी।

उन्होंने बताया कि इटारसी होकर संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12149 / 12150 पुणे-सुपौल-पुणे एक्सप्रेस 04 दिसंबर से नई परिवर्तित गाड़ी संख्या 11401/11402 के रूप में संचालित हो रही है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान होने वाली गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा एक्सप्रेस भोपाल से 23.05 बजे के स्थान पर 23.00 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस भोपाल से 17.00 बजे के स्थान पर 17.10 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस भोपाल से 16.55 बजे के स्थान पर 16.40 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस, रानी कमलापति से 22.00 बजे की बजाय 21.55 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 12197 भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस भोपाल से 15.15 बजे के स्थान पर 15.10 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस भोपाल से 16.35 बजे के स्थान पर 16.30 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस रानी कमलापति से 15.50 बजे के स्थान पर 15.40 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस रानी कमलापति से 15.50 बजे के स्थान पर 15.40 बजे प्रस्थान करेगी जबकि गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतल्ला स्पेशल रानी कमलापति से 15.40 बजे के स्थान पर 15.20 बजे प्रस्थान करेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेनों का गन्तव्य स्टेशन पर पहुँचने के समय में भी परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस रीवा 08.00 बजे के स्थान 07.55 बजे पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस इटारसी 12.30 बजे के स्थान पर 13.15 बजे पहुँचेगी।गाड़ी संख्या 11602 कटनी-बीना 19.05 बजे के स्थान पर 20.00 बजे बीना पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस भोपाल 17.18 बजे के स्थान पर 17.00 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 51884 ग्वालियर-बीना 16.25 बजे के स्थान पर 16.20 बजे बीना पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 11603 कोटा-बीना 16.55 बजे के स्थान पर 16.50 बजे बीना पहुँचेगी ।

उन्होंने बताया कि एक जनवरी से मध्यवर्ती स्टेशन पर ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन हुआ है। गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 01.25/01.40 बजे की बजाय 01.35/01.40 बजे होगा। गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा का बीना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 00.30/00.35 बजे की बजाय 00.25/00.30 बजे होगा। गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर का रूठियाई स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 23.15/23.20 बजे की बजाय 23.25/23.30 बजे होगा ।4. गाड़ी संख्या 12577 दरभंगा-मैसूर का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.35/12.45 बजे की बजाय 12.20/12.30 बजे होगा। गाड़ी संख्या 22351 सहरसा-सर एम वि.ट. बैगलुरू का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.35/12.45 बजे की बजाय 12.20/12.30 बजे होगा। गाड़ी संख्या 22353 पटना-सर एम वि.ट. बैगलुरू का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.35/12.45 बजे की बजाय 12.20/12.30 बजे होगा। गाड़ी संख्या 22642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.35/12.45 बजे की बजाय 12.20/12.30 बजे होगा।

इसी तरह गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी-कचीगुडा का संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 16.30/16.35 बजे की बजाय 16.25/16.30 बजे होगा। गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर का संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 04.28/04.30 बजे की बजाय 04.53/04.55 बजे होगा। गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल का संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 15.20/15.22 बजे की बजाय 15.30/15.32 बजे होगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पश्चिम मध्य रेलवे एवं भोपाल रेल मंडल पर अधिकांश ट्रेनों की गति भी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि रेल यात्री असुविधा से बचने के लिए 01 जनवरी से प्रभावी समय-सारणी की जानकारी स्टेशन, अधिकृत बेबसाइट से प्राप्त कर ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित