भोपाल , अक्टूबर 16 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अक्टूबर माह के चार दिनों में एक लाख रुपए से अधिक कीमत के ज्वलनशील पटाखे और दो घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।
भोपाल रेल मडंल के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर आठ अक्टूबर को गाड़ी संख्या 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी में एक यात्री के पास से 28 पैकेटो में ज्वलनशील पटाखे सामग्री जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 13,950 रुपए है। इसी तरह 09 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस में एक व्यक्ति के पास से 125 पैकेटो में ज्वलनशील पटाखे अनुमानित कीमत लगभग 38,750 रुपए, नौ अक्टूबर को प्लेटफार्म क्रमांक 02/03 पर एक व्यक्ति की बोरी में 4.450 किलोग्राम वजन का घरेलु गैस सिलेण्डर, 11 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में एक यात्री से 31 पैकेटो में ज्वलनशील पटाखे अनुमानित कीमत लगभग 23,000 रुपए, 11 अक्टूबर को प्लेटफार्म क्रमांक छह के इंट्री गेट पर एक व्यक्ति से 29 पैकेट विस्फोटक पटाखे अनुमानित कीमत 13,110 रुपए जप्त किए गए। जबकि 11 अक्टूबर को चार प्रकार के विस्फोटक पटाखे के बण्डल कुल कीमत 12,068 रुपए और 11 अक्टूबर को प्लेटफार्म क्रमांक एक के पास से एक व्यक्ति के थैले से घरेलु गैस सिलेण्डर जप्त किया गया।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेल यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के पटाखे, गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीज़ल, केरोसिन, स्टोव, माचिस, सिगरेट लाइटर और अन्य विस्फोटक पदार्थ साथ न रखें। ऐसा करना स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य यात्रियों की जान के लिए भी आवश्यक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित