भोपाल , अक्टूबर 8 -- मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी, भोपाल में 9 से 15 अक्टूबर तक ऑल इंडिया जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप (राइफल इवेंट) का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से लगभग दो हजार निशानेबाज़ भाग लेंगे।

यह प्रतियोगिता उन नए खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है जो शूटिंग खेल की शुरुआत कर रहे हैं। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग स्कोर (एमक्यूएस) हासिल कर सकेंगे।

प्रतियोगिता की मेज़बानी मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग और राज्य राइफल संघ संयुक्त रूप से कर रहे हैं। आयोजन के लिए राज्य शूटिंग अकादमी को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित