भोपाल , दिसंबर 18 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन 20 दिसंबर 2025 की शाम को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुभाष नगर स्टेशन से मेट्रो में सवार होकर एम्स स्टेशन तक जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भी प्रसारित किया जाएगा।

वही 21 दिसंबर से आम नागरिक मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे। मेट्रो का संचालन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन 17 ट्रिप चलेंगी। प्रारंभिक चरण में मेट्रो एम्स स्टेशन से सुभाष नगर स्टेशन तक चलेगी। न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 70 रुपए निर्धारित किया गया है। मेट्रो प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि भोपाल में इंदौर मॉडल की तरह किसी प्रकार की मुफ्त यात्रा या किराये में छूट लागू नहीं की जाएगी।

मेट्रो में पहले दो स्टेशनों तक यात्रा करने पर 20 रुपए, तीन से चार स्टेशनों के लिए 30 रुपए तथा पांच से आठ स्टेशनों तक 40 रुपए किराया देना होगा। पूरे कॉरिडोर के चालू होने पर अधिकतम किराया 70 रुपए रहेगा।

भोपाल मेट्रो ऑरेंज लाइन के पहले चरण में सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इस दौरान मेट्रो की न्यूनतम गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा और अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। ट्रायल रन के दौरान कुछ हिस्सों में 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से भी परीक्षण किया गया है।

फिलहाल मेट्रो में टिकट व्यवस्था पूरी तरह मैन्युअल रहेगी। यात्रियों को रेलवे की तरह काउंटर से टिकट लेकर यात्रा करनी होगी। ऑनलाइन या ऑटोमैटिक टिकटिंग सिस्टम अभी लागू नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित