भोपाल , नवम्बर 6 -- एम.पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी की केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद द्वारा राज्य में कार्यरत विद्युत क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के बीच 2025-26 की अंतरक्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 11 नवम्बर तक राजधानी भोपाल में किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविंदपुरा स्थित "आस्था परिसर" मैदान में आयोजित की जाएगी। इसमें मेजबान भोपाल रीजन के साथ इंदौर रीजन, ग्वालियर रीजन, उज्जैन रीजन, रीवा रीजन, सागर रीजन, जबलपुर सेंट्रल ऑफिस, जबलपुर रीजन, बिरसिंहपुर पावरहाउस, अमरकंटक पावरहाउस, सारनी पावरहाउस, सिरमौर पावरहाउस और चचाई पावरहाउस की टीमें भाग लेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित