भोपाल , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कलचुरी सेना मध्यप्रदेश एवं अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर आज सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को "सहस्त्रदीपोत्सव" का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे कोलार रोड स्थित जेके अस्पताल के सामने सहस्त्रबाहु सेतु पर संपन्न होगा।
इस अवसर पर समाज के हजारों सदस्य दीपक लेकर पहुंचेंगे और पूरे ब्रिज को 10,001 दीपों से आलोकित करेंगे। यह दिव्य दृश्य समाज की एकता, संस्कृति और सेवा की ज्योति बनकर पूरे भोपाल को रोशन करेगा।
कलचुरी सेना मध्यप्रदेश के अध्यक्ष कौशल राय और संगठन प्रभारी वीरसिंह राय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की पूजा-अर्चना, आरती और जयघोष से होगी। इसके बाद समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पांच विशिष्ट समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी राजेश राय ने बताया कि आयोजन समिति ने प्रत्येक परिवार से 21 घी के दीपक, तेल और बाती लेकर आने की अपील की है। इस पहल को समाज के आत्मगौरव और आत्मज्योति को प्रज्वलित करने के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। इस अपील पर बच्चों, युवाओं, माताओं और बहनों में उत्साह का माहौल है।
समाज के ऋषि राय ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज जागरण और संगठन शक्ति का उत्सव है। सहस्त्रबाहु ब्रिज पर दीपों की यह जगमगाहट आने वाली पीढ़ियों को एकता, संस्कृति और सेवा का संदेश देगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित