भोपाल , नवंबर 30 -- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के हालिया बयान को लेकर राजधानी भोपाल में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए मौलाना मदनी का पुतला जूते-चप्पलों की माला पहनाकर जलाया। प्रदर्शनकारियों ने इसे देश और हिंदू समाज के खिलाफ दिया गया बयान बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मदनी के पोस्टरों पर क्रॉस का निशान बनाया तथा 'मदनी मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए। संगठनों का कहना है कि मौलाना मदनी के 'जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा' वाले बयान से समाज में गलत संदेश जा रहा है। वीएचपी के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौहान ने कहा कि यह बयान जिहाद को बढ़ावा देने वाला है और देश की एकता को प्रभावित करने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे वक्तव्य से मुस्लिम युवाओं को भटकाने की कोशिश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित