भोपाल , नवम्बर 10 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 वर्षीय मॉडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, सोमवार तड़के युवती को उसका लिव-इन पार्टनर अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया। डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मृतका की पहचान खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) निवासी विदिशा के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से भोपाल में रहकर मॉडलिंग कर रही थी। वह कासिम नामक युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। हेड कॉन्स्टेबल प्रतीक कुमार ने बताया कि कासिम ने सोमवार सुबह खुशबू को इंदौर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और कुछ देर बाद वहां से भाग गया।

खुशबू की मां लक्ष्मी अहिरवार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि बेटी के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं, चेहरा सूजा हुआ है और निजी अंगों पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि "बेटी को निर्ममता से पीट-पीटकर मारा गया है, हमें न्याय चाहिए।"मृतका की मां के अनुसार, तीन दिन पहले कासिम ने कॉल कर कहा था कि वह खुशबू के साथ उज्जैन जा रहा है और चिंता करने की जरूरत नहीं है। खुशबू ने भी परिवार को भरोसा दिलाया था कि कासिम अच्छा लड़का है। पुलिस का कहना है कि दोनों उज्जैन से भोपाल लौट रहे थे, तभी रास्ते में खुशबू की तबीयत बिगड़ गई।

खुशबू इंस्टाग्राम पर 'डायमंड गर्ल' नाम से सक्रिय थी, जिसके 12 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह कई स्थानीय ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी थी। परिजनों का कहना है कि दीपावली के समय वह बीस दिन के लिए घर आई थी और तीन नवम्बर को भोपाल लौट गई थी।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम परिजनों और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की सटीक जानकारी मिल सकेगी। पुलिस फरार युवक कासिम की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित