भोपाल , दिसंबर 14 -- भोपाल में रविवार को ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की कोशिश की और पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई।
ग्वालियर के एडवोकेट अनिल मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सुबह रोशनपुरा चौराहे पर एकत्रित हुए। नारेबाजी करते हुए वे सीएम हाउस की ओर बढ़ने लगे। पुलिस द्वारा रोकने पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़ते हुए बाणगंगा चौराहे तक पहुंच गए।
यहां चार स्तर की बैरिकेडिंग के बावजूद प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तीन बार चेतावनी दी, लेकिन जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो वॉटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा।
धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी के दौरान कई बुजुर्गों और महिलाओं को चोटें आईं। मौके पर मौजूद एम्बुलेंस और मेडिकल टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुलाया गया।
स्थिति नियंत्रण में आने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वाहनों में भरकर रातीबड़ क्षेत्र ले जाकर तितर-बितर किया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हो सका। प्रदर्शनकारी आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा की तत्काल गिरफ्तारी और सेवा से बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित