भोपाल , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में बोरी में मिले युवक के शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के भरोसेमंद साथी अमीर उर्फ कबाब को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि हत्या रुपए के लेनदेन के विवाद में की गई थी।
पुलिस के अनुसार मृतक सईद अपने दोस्त अमीर से मकान निर्माण के लिए दिए गए पैसों की वापसी मांग रहा था। अमीर रुपए लौटाने के लिए तैयार नहीं था। रुपए देने के बहाने उसने 17 अक्टूबर को सईद को अपने घर बुलाया। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद अमीर ने सईद का सिर दीवार से टकराकर और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी अमीर ने शव को कपड़ों में लपेटा और फिर बोरी में बंद किया। इसके बाद उसने अपने परिचित बिट्टू नामदेव की मदद ली। बिट्टू को यह कहकर साथ लिया गया कि उसे कचरा फेंकना है। दोनों ने शव को ई-रिक्शा में रखकर पुष्पा नगर पतरा नाले के पास फेंक दिया। हालांकि, पुलिस जांच में अब तक बिट्टू की हत्या में कोई प्रत्यक्ष भूमिका सामने नहीं आई है।
शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक सईद की कॉल डिटेल निकाली, जिससे अमीर के साथ अंतिम बातचीत का पता चला। इसी आधार पर पुलिस ने अमीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या करना स्वीकार किया। अशोका गार्डन पुलिस ने आरोपी अमीर उर्फ कबाब को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित