भोपाल , अक्टूबर 20 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिवाली के अवसर पर एक अनोखा और प्रेरणादायी आयोजन किया गया। बाग मुगालिया एक्सटेंशन स्थित गोधुलि पार्क में रविवार देर रात कॉलोनी के रहवासियों ने पेड़ों की आरती उतारकर उन्हें धन्यवाद दिया और हरियाली बचाने का संकल्प लिया।

इस दौरान शंख और घंटियों की ध्वनि के बीच दीपक जलाकर लोगों ने पेड़ों की आरती उतारी। पिछले सात वर्षों से यह परंपरा कॉलोनी के लोगों द्वारा निभाई जा रही है। इस बार भी बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कॉलोनी के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि जैसे गंभीर बीमारी के समय डॉक्टर हमारा जीवन बचाते हैं और हम उन्हें धन्यवाद देते हैं, वैसे ही पेड़ भी हमें प्रतिदिन जीवन देते हैं। इसलिए पेड़ों की आरती उतारकर हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

रहवासियों ने बताया कि करीब सात साल पहले गोधुलि पार्क की चट्टानें तोड़कर यहां नीम, पीपल, आम, बरगद और अमरूद सहित कई पेड़ लगाए गए थे। अब यह क्षेत्र घना और हरा-भरा हो गया है।

इस आयोजन में बाग मुगालिया एक्सटेंशन सहित आसपास की कॉलोनियों के रहवासी शामिल हुए। कार्यक्रम में डॉ. आलम, इरफान खान समेत कई लोगों ने दीपक जलाकर पेड़ों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित