भोपाल , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश सातवीं वाहिनी पुलिस बैंड द्वारा 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक शाम 4:00 बजे से 5:30 बजे तक भोपाल के बोट क्लब, पुलिस पेट्रोल पंप (7वीं वाहिनी) एवं शौर्य स्मारक पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।
सातवीं वाहिनी के कमांडेंट हितेश चौधरी ने बताया कि पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति के साथ-साथ अन्य प्रेरणादायक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम आम नागरिकों के लिए आयोजित किया गया है ताकि वे संगीत के माध्यम से पुलिस बल की सेवा भावना और देशप्रेम का अनुभव कर सकें।
उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस एवं झंडा दिवस तथा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में दस दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में 28 अक्टूबर को बोट क्लब, 30 अक्टूबर को पुलिस पेट्रोल पंप (7वीं वाहिनी) और 31 अक्टूबर को शौर्य स्मारक में सातवीं वाहिनी पुलिस बैंड की प्रस्तुतियाँ होंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित