भोपाल , नवम्बर 17 -- भोपाल में आयोजित आलमी तब्लीगी इज्तिमा का समापन सोमवार को दुआ-ए-खास के साथ हो गया। मौलाना साद साहब ने भावुक माहौल में दुआ करवाई। उन्होंने गुनाहों की माफी, इंसानियत पर रहमत, मोहब्बत और भाईचारा बढ़ाने की दुआ की। उन्होंने कहा कि इंसान और इंसानियत को तवज्जो देना जरूरी है। मुसलमानों को हक पर कायम रहने, सुन्नतों पर चलने और सब्र की तौफीक की भी अरज की गई।
दुआ में दीनी मदरसों की हिफाजत, बीमारों की शिफा और उन लोगों की मदद की दुआ की गई जिन पर नाहक मुकदमे दर्ज हुए हैं। मौलाना साद ने दुआ करते हुए कहा कि अल्लाह सबकी मुश्किलें आसान करे और रहमतें नाजिल फरमाए।
इज्तिमा प्रबंधन के अनुसार इस बार 10 से 12 लाख जायरीन शामिल हुए। दुआ-ए-खास के बाद जायरीन की भारी भीड़ अब लौटने लगी है। शहर के प्रमुख मार्गों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है और देर रात तक भी आवाजाही जारी रहने की संभावना है।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था लागू की है। इज्तिमा स्थल और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस, होमगार्ड और ट्रैफिक कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। रूट डायवर्जन, अतिरिक्त पार्किंग और पैदल मार्गों को सुव्यवस्थित किया गया है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी अतिरिक्त टिकट काउंटर और एटीवीएम मशीनें लगाई गई हैं।
जायरीन की सुविधा के लिए इज्तिमा कमेटी ने मैकेनिक और पंचर खिदमत जमात की तैनाती की है। किसी जायरी की गाड़ी खराब या पंचर होने पर यह टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद करेगी। सहायता के लिए 9111249444, 8989866656, 8989677667 और 9302342377 नंबर जारी किए गए हैं।
इज्तिमा स्थल की व्यवस्थाओं में 30 हजार प्रशिक्षित लोग जुटे हैं। इसमें 25 हजार वॉलंटियर्स इज्तिमा कमेटी के हैं, जबकि 5 हजार नगर निगम, प्रशासन और पुलिस अमले से जुड़े हैं। सफाई, सुरक्षा, ट्रैफिक, पंडाल और दमकल टीमें लगातार ड्यूटी पर हैं। रेलवे स्टेशन पर प्रति शिफ्ट 500 वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं।
इज्तिमा प्रबंधन ने दुआ-ए-खास के मद्देनजर मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को भी मजबूत किया है। सभी प्रवेश द्वारों पर मेडिकल हेल्प डेस्क, सुरक्षा कर्मी और स्वयंसेवक लगाए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए संयुक्त कंट्रोल रूम भी सक्रिय है। वही भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने 17 और 18 नवंबर को भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) और भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (14814) में एक-एक अतिरिक्त सामान्य कोच जोड़ने की व्यवस्था की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित