भोपाल , नवम्बर 3 -- राजधानी के थाना हनुमानगंज पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किरण लॉज, 06 नंबर रेलवे स्टेशन के पास से सिराज अहमद (23) निवासी हाता सिकंदर पुल, थाना ऐशबाग को पकड़ा।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा राउंड बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सिराज अहमद के खिलाफ ऐशबाग और गौतम नगर थानों में पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया एवं उनकी टीम जिनमें एसआई, एएसआई और आरक्षक शामिल थे ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियार कहां से लाया गया था और इसका उपयोग किन गतिविधियों में किया जाना था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित