भोपाल , अक्टूबर 16 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज इलाके में बुधवार रात मंदिर से अगवा की गई पांच वर्षीय बच्ची को पुलिस ने गुरुवार सुबह आईएसबीटी गोविंदपुरा से सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल उसे जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात करीब 9:30 बजे बच्ची मंदिर के बाहर खेल रही थी, तभी एक युवक उसे मुंह दबाकर उठा ले गया। देर रात सूचना मिलने पर पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर 12 थाना क्षेत्रों में 200 जवानों की मदद से सर्चिंग अभियान चलाया।
गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बच्ची को आईएसबीटी बस स्टैंड से बरामद किया गया। पुलिस सर्चिंग अभियान देख आरोपी बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया। बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच में मारपीट की पुष्टि हुई है। बच्ची को निमोनिया भी है और डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार जारी है।
बच्ची के चेहरे और सिर पर नाखून के निशान पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस उसकी काउंसलिंग कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके साथ कोई अन्य अनहोनी तो नहीं हुई। अभी तक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसका हुलिया सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपी से मेल खाता है। हबीबगंज थाना प्रभारी संजय चौकसे के अनुसार, शहरभर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि बच्ची की तलाश में सभी थानों की टीम लगाई गई थी। पुलिस की सख्ती के चलते आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग गया। पुलिस अब फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में काम कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित