भोपाल , अक्टूबर 24 -- दिल्ली में आयोजित होने वाले 78वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय निरंकारी संत समागम के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने नांदेड़ से पानीपत के बीच दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल के इटारसी, रानी कमलापति और बीना स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

स्पेशल ट्रेन द्विसाप्ताहिक रूप से नांदेड़ से 29 अक्टूबर और 3 नवम्बर को चलेगी, जबकि पानीपत से 30 अक्टूबर और 4 नवम्बर को रवाना होगी। गाड़ी संख्या 07635 नांदेड़ से बुधवार और शनिवार को सुबह 07.40 बजे प्रस्थान कर इटारसी 23.40 बजे, रानी कमलापति अगले दिन 01.40 बजे, बीना 04.10 बजे, नई दिल्ली 15.00 बजे पहुंचेगी और शाम 17.30 बजे पानीपत पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07636 पानीपत से गुरुवार और मंगलवार को शाम 19.00 बजे रवाना होकर नई दिल्ली 20.40 बजे, बीना अगले दिन 07.30 बजे, रानी कमलापति 09.50 बजे, इटारसी 11.40 बजे पहुंचेगी और तीसरे दिन सुबह 06.00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।

इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे जिसमें 2 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, 4 तृतीय एसी, 13 स्लीपर, 3 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर कोच। ट्रेन दोनों दिशाओं में नांदेड़, पूर्णा, परभणी, जालना, औरंगाबाद, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा, मथुरा, कोसी कलां और नई दिल्ली स्टेशनों पर ठहरेगी।

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए विभिन्न मार्गों पर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यात्री एनटीईएस, रेल मदद 139 या रेलवे की वेबसाइट के माध्यम से पूजा स्पेशल ट्रेनों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित