भोपाल , दिसंबर 04 -- रेलवे प्रशासन ने 01 जनवरी 2026 से भोपाल मंडल की ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू करने की घोषणा की है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि नई समय-सारणी के तहत गाड़ियों के प्रारंभिक, मध्यवर्ती और गंतव्य स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

इसके साथ ही अधिकांश ट्रेनों की औसत गति बढ़ाई गई है, जिससे यात्रा समय में बचत होगी। प्रमुख परिवर्तनों में इटारसी होकर संचालित पुणे-सुपौल-पुणे एक्सप्रेस का गाड़ी संख्या 12149/12150 से 11401/11402 में परिवर्तन, भोपाल-जोधपुर, भोपाल-रीवा, भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर समेत कई ट्रेनों का प्रारंभिक और गंतव्य समय बदलना शामिल हैं।

सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने हेतु नई समय-सारणी की जानकारी स्टेशन, अधिकृत वेबसाइट, रेल मदद 139 या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर यात्रा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित