भोपाल, दिसंबर (वार्ता) पश्चिम मध्य रेल में भोपाल सहित तीनों मंडलों के माल यातायात में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पश्चिम मध्य रेल ने दिसंबर माह में माल यातायात से 572 करोड़ 57 लाख रुपये का ऑरिजिनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में अर्जित 489 करोड़ 01 लाख रुपये की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। यह उपलब्धि रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित 532 करोड़ 05 लाख रुपये के लक्ष्य से लगभग 8 प्रतिशत अधिक रही।

इसी क्रम में दिसंबर माह के दौरान भोपाल मंडल ने भी माल यातायात से 102 करोड़ 05 लाख रुपये का कुल ऑरिजिनेटिंग राजस्व अर्जित किया है, जो मंडल के बेहतर परिचालन और सतत प्रयासों का परिणाम है।

माल यातायात में वृद्धि के लिए पश्चिम मध्य रेल द्वारा मालगाड़ियों की औसत गति बढ़ाकर विभिन्न रेल खंडों की क्षमता में इजाफा किया गया है, साथ ही अधोसंरचना सुदृढ़ करने के साथ परिचालन सुधार किए गए हैं। गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल और साइडिंग के विस्तार के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। गुड्स टर्मिनलों की कार्यप्रणाली में सुधार कर मालगाड़ियों के डिटेंशन समय को कम किया गया है, जिससे माल ढुलाई में तेजी आई है।

इसके अतिरिक्त माल गोदामों में चौबीसों घंटे लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है तथा नए माल गोदामों के विकास और उन्नयन का कार्य भी किया जा रहा है। नई रेल लाइनों, दोहरीकरण और तिहरीकरण जैसे अधोसंरचना विकास कार्यों को भी गति दी जा रही है। पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात की निरंतर और उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित