बैतूल , दिसंबर 09 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भोपाल-नागपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।

पाढर चौकी क्षेत्र के आठवां मील के पास सोमवार देर रात अज्ञात वाहन ने टिकारी बैतूल के तीन युवकों की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पाढर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित