भोपाल, सितंबर 29 -- एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) से संबद्ध भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित की 43वीं वार्षिक साधारण सभा वर्ष 2024-25 आज भोपाल में सम्पन्न हुई। सभा की अध्यक्षता प्रशासक प्रतिनिधि अतिरिक्त अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक ने की।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीतेश जोशी द्वारा रखे गए प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि संघ ने वर्ष 2024-25 में 2110 सहकारी समितियों के माध्यम से प्रतिदिन औसतन 3.15 लाख किलोग्राम दूध का संकलन किया तथा अब तक की सर्वोच्च दर 840 रुपये प्रति किलोग्राम फेट पर किसानों को भुगतान किया। वर्षभर में किसानों को कुल 485 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया और संघ ने 8.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

संघ द्वारा 318 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों के माध्यम से 1.33 लाख कृत्रिम गर्भाधान संपादित किए गए। प्रशिक्षण केंद्र में 434 दुग्ध समिति सदस्यों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।

उपभोक्ताओं को प्रतिदिन औसतन 3.02 लाख लीटर दूध पैकेट्स में विक्रय किया गया। ''साँची'' ब्राण्ड के उत्पाद स्थानीय बाजार में उपलब्ध कराए गए। भारतीय खाद्य सुरक्षा विभाग ने संघ को 106 में से 103 अंक प्रदान कर ''ए प्लस'' श्रेणी में रखा।

इस अवसर पर एमपीसीडीएफ के प्रबंध संचालक डॉ. संजय गोवाणी ने प्रतिनिधियों से अपमिश्रित दूध को हर हाल में हतोत्साहित करने और ''साँची'' ब्राण्ड की छवि बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन निधि सिंह ने किया और आभार राजेश विजयवर्गीय ने व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित