भोपाल , दिसंबर 3 -- भोपाल गैस त्रासदी की आज 41वीं बरसी पर शहर में सरकारी अवकाश घोषित किया गया, जिसके चलते बुधवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहे। हालांकि बैरसिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अवकाश नहीं होने से वहां सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज सामान्य रूप से खुले रहे।

इस मौके पर प्रदेश की राजधानी स्थित बरकतउल्ला भवन (सेंट्रल लाइब्रेरी) में सुबह 10.30 बजे से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, पूर्व मंत्री कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। सभा में भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और धर्मग्रंथों का पाठ किया गया।

वही बरसी की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम संभावना ट्रस्ट क्लिनिक द्वारा मोमबत्ती रैली निकाली गई। वहीं, भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन ने शाहजहानी पार्क से मशाल-कैंडिल जुलूस निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

संगठन के संयोजक शावर खान ने बताया कि गैसकांड को 41 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन भोपाल आज भी इस त्रासदी का दंश झेल रहा है। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री परिसर में मौजूद जहरीले कचरे के कारण आसपास लगभग 5 किलोमीटर क्षेत्र में पानी दूषित है, जिससे हजारों लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने सरकार से पीड़ितों की सेहत पर गंभीरता से ध्यान देने और मुआवजा राशि को पाँच गुना बढ़ाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित