भोपाल , दिसम्बर 03 -- भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल तथा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने आज हताहत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि वर्ष 1984 की मध्यरात्रि को यूनियन कार्बाइड संयंत्र से रिसी जहरीली गैस ने हजारों निर्दोषों की जान ले ली और लाखों लोग इसके दुष्प्रभावों से आज भी जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मानव इतिहास की सबसे भीषण औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक है, जिसने 15 हजार से अधिक लोगों को असमय मौत के मुंह में धकेल दिया।

उन्होंने कहा कि यह त्रासदी सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन, सतर्कता और मानवीय दृष्टिकोण को सर्वोपरि रखने की सीख देती है, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो। खण्डेलवाल ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित