भोपाल , अक्टूबर 14 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास सड़क धंसने के मामले में राजनीति जोरों पर शुरु हो गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले में सरकार को घेरा है। उन्होंने इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कहा, ''देखिए, 50% कमीशन की सरकार का एक और उदाहरण!''।
वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सड़कों की स्थिति को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा, ''शहर के नाम पर जो किया प्रचार, उसमें धंस गया जनता का अधिकार। एमपी में सड़क नहीं, भाजपा का खोखला विकास धंस रहा है! ये गड्ढा नहीं, भ्रष्ट तंत्र में धंसी हुई डबल भ्रष्टाचार की नींव है।''उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल में हाल ये है तो सोचिए प्रदेश के बाकी हिस्सों का हाल क्या होगा।
कल दोपहर राजधानी भाेपाल के पास सूखी सेवनिया आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) के एक तरफ की दीवार क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित