भोपाल , अक्टूबर 21 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के थाना अशोका गार्डन में मंगलवार दोपहर को 80 फीट रोड स्थित इलाके में लोगों को झाड़ी के अंदर बारे से ढ़का शव पड़ा मिला, जिससे इलाके में डर और दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि मृतक पुरुष की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। आसपास के निवासियों ने मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचित किया कि ड्रेन में एक बोरे से ढ़का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरा खोला और मृतक पुरुष को देखा। प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि मृतक की मृत्यु लगभग तीन दिन पहले हुई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव पर गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम शासकीय हमीदिया अस्पताल की मोर्चुअरी में किया जा रहा है। पुलिस मृतक की पहचान करने और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित