भोपाल , नवम्बर 10 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रविवार शाम भीषण आग लग गई। पात्रा पुल के पास स्थित टिंबर मार्केट में लगी इस आग ने देखते ही देखते पांच से छह लकड़ी के टालों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक धुआं और आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।

आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम और फायर ब्रिगेड की लगभग 40 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इसके बाद भी कुछ स्थानों पर आग धधकती रही, जिसे देर रात तक बुझाने का प्रयास किया गया। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसीपी चंद्रशेखर पांडे, डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे सहित पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।

घटना के दौरान रेलवे ट्रैक के पास से आग की लपटें उठती रहीं और उसी समय कई ट्रेनें भी वहां से गुजरीं। रेलवे पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि रेलवे प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए था और किसी भी प्रकार का रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

स्थानीय टिंबर व्यापारियों के अनुसार, आग से लगभग चार से पांच कारखाने जलकर खाक हो गए और करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दो आरा मशीनें भी आग की चपेट में आईं।

आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके की बिजली बंद कर दी गई थी और भारत टॉकीज से बोगदा पुल की ओर जाने वाला मार्ग भी अस्थायी रूप से बंद किया गया।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि नगर निगम की टीमों के सतत प्रयास से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित