बैतूल , अक्टूबर 30 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई बस स्टैंड क्षेत्र में मंगलवार रात हुई चाकूबाजी की वारदात के 36 घंटे बाद भी खरसाली निवासी आदित्य टेकाम की हत्या के सातों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। चार नामजद समेत कुल सात लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है, पर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी भोपाल की ओर फरार हो गए हैं। वे लगातार अपने मोबाइल फोन ऑन और ऑफ कर रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत आ रही है। एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई हैं। मुलताई पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है।

सूत्रों के मुताबिक, इस वारदात की जड़ एक युवती से जुड़ा विवाद था, जो बाद में आपसी रंजिश में बदल गया। मंगलवार रात इसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। आरोपियों ने आदित्य पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वही घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के फरार रहने से नगरवासियों में आक्रोश है। पुलिस ने पहले 24 घंटे में गिरफ्तारी का दावा किया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस का कहना है कि साइबर टीम आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है, जबकि भोपाल और आसपास के जिलों में भी पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। अधिकारियों ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित